Note : अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए Whatsaap Buttan की मदद से हमें Whatsaap कर सकते हिया
- आवेदन की पात्रता,
- जरुरी दस्तावेज,
- ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना,
- ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना,
- ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना,
- प्रिंट करना,
- आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना,
SC/ST Cast Certificate Eligibility :
- आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना जरुरी है,
- आवेदक की जाति राज्य की SC/ST लिस्ट में नाम होना आवश्यक है,
- नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है,
Documents For SC/ST Cast Certificate :
- राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
- स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ालिखा है
- राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
- भरा हुआ ऑफलाइन एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों व पटवारी से प्रमाणित हो
How to Apply For SC/ST Caste Certificate Online Process 2020 -21 at eMitra Portal :
- सबसे पहले आप https://sso.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे उसके बाद आप ईमित्र एप्प पर क्लिक करेंगे ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN कर देना है, ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN करने के बाद आप एप्लीकेशन सर्विस पर क्लिक करना है,
आप “Application form for Caste Certificate SC/ST (Resident of Rajasthan)(जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (राजस्थान के मूल निवासी))” का चयन करेंगे, और आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा उसके बाद आप फॉर्म को पूरा भरके Submit कर देंना है,

See Status SC/ST Caste Certificate :

अब आपको अपने द्वारा भेजे गए आवेदन का Status देखना है जिसके लिए आपको Sidebar में दिए गए Services से “Service Workflow For Application Services” पर क्लिक करना है, अब आपको आवेदन की दिनांक को Select कर “FETCH” पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपके सामने किये गए आवेदन का Stutas दिखाया जायेगा, यदि आपका Caste Certificate SC/ST Approve हो चूका है तो अब आपको आवेदन प्रिंट करना है,
Print Caste Certificate SC/ST :

- print करने के लिए आपको फिर से Home Page पर जाना होगा और Services > Avail Service > Utility पर Click कर Search करे “Print Digital Signed Certificates(प्रिंट डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र)” or OK कर दे, अब आपको अपने आवेदन के Tokan Number लगाकर Download कर लेना है,