How To Start Insurance Portal in CSC 2020
How To Start Insurance Portal in CSC 2020 : आज Emitra Training Course में हम आपको बताने वाले है की How To Start Insurance Portal in CSC 2020, CSC portal पर Insurance id start करने के लिए आपको जरुरी है RAP EXAM PASS Certificate , जिसके लिए इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है – की आप कैसे RAP EXAM के लिए कैसे Apply करे, RAP EXAM के लिए किन किन Document की आवश्यकता होती है आदि,

How To Start Insurance Portal in CSC 2020
How To Start Insurance Portal in CSC 2020 :
How to Apply for CSC RAP Registration : Rural Authorized Person (RAP) एक व्यक्ति होता है ! जिसके पास बीमा कंपनियों की ओर से क्लाइंट के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी को सॉल्व करने या बातचीत करने का लाइसेंस होता है ! RAP VLE बनने के लिए RAP प्रशिक्षण मॉड्यूल को पूरा करना होगा और NIELIT द्वारा आयोजित RAP परीक्षा में पास होना होगा | तो आएये जानते है RAP के बारे में सम्पूर्ण जानकारी :-
CSC VLE RAP Registration Full Process Online
How to Apply for CSC RAP Registration
CSC RAP ke liye Apply kaise kare
Documents Required for RAP Exam :
- सबसे पहले तो आपके पास CSC ID (Digital Seva Contact) का होना जरुरी है,
- और सबसे महत्वपूर्ण आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card में मोबाइल नंबर और मेल खाता लिंक होना जरुरी है),
- Passport Size Photo (6 माह से पुरानी ना हो),
- Signature,
Registration fee for CSC RAP REGISTRATION :
How To Start Insurance Portal in CSC 2020 : RAP Registration करते समय RS. 350 का शुल्क भुगतान करना होता है ! यदि CSC VLE में उपस्थित नहीं हो पाता है और यदि CSC VLE फेल हो जाता है तो CSC VLE को पुन्ह भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है यदि आप फेल हो जाते हैं और दुबारा एग्जाम देते हैं तो आपको 175 रूपये देने दुबारा से देने होंगे।
प्रत्येक परीक्षा के लिए पासिंग स्कोर 35 प्रतिशत है
परीक्षा तिथि से लगभग 20 दिनों में NIELIT द्वारा परिणाम घोषित किया जाता है ! कृपया ईमेल के माध्यम से परिणाम प्राप्त करेंगे
CSC VLE RAP Registration Full Precess :
- सबसे पहले तो आप अपनी Digital Seva Id (CSC) Login करे,
- और Left Side में ऊपर की तरफ आपको Search Box दिखाई देगा जिसमे आपको RAP Registration Type करना है और Search करना है, जिसके बाद का Window आपको निचे दी गई Image में दी गई है |
- अब आप RAP Registration के गेजट के Click Here पर क्लिक करना है | जिसके बाद आपको VLE Registration के Buttan पर Click करना है|
- जिसके बाद आपको अपना आधार virtual ID (VID) Generate करना है जिसका लिंक आपको निचे दी गई table में दिया गया है |
Generate Your Virtual ID (Aadhar VID Generate करने के लिए यहाँ क्लिक करे ) |
|
- अब आपको अपना VID नंबर इंटर करना है और
- पर आगे की सम्पूर्ण details सावधानीपूर्वक सही भरनी है और Submit पर क्लिक कर देना है,
- जिसके बाद Fee Payment का ओपसन आएगा जिस पर क्लिक कर Payment कर देना है,
- जिसके बाद आपको Registration No प्राप्त हो जायेगा, Registration No को सेव कर लेना है और फिर insurance Training पर क्लिक कर ट्रेनिंग complete कर देना है |
- और उसके 30 दिनों के बाद आपका Exam link Open हो जायेगा जिससे आप VLE RAP Exam (Insurance Exam) दे सकते है
Note : यदि आपको Insurance Exam देने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप Right – Down में दिए गए Whats app Button की मदद ले सकते है आपकी हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा| |