How to Apply for New Ration Card in Rajasthan 2020
How to apply for new Ration Card in Rajasthan 2020 : Emitra Training course में आज हम जानेंगे की राजस्थान में नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या स्टेप Follow करने होते है, और New Ration Card बनाने के लिए आपको किन किन Documents की आवश्यकता होगी, अधिक जानकरी के लिए आपको हमारी How to Apply for New Ration Card in Rajasthan 2020 पूरी पोस्ट पढ़े,
How to Make New Ration Card in Rajasthan
New Ration Card ke liye Apply Kaise Karen
Documents Requited for New Ration Card :
- ID Card (Aadhar Card, Pan Card, Voter Id, Birth Certificate etc,) परिवार के सभी सदस्यों के पहचान दस्तावेज,
- Passport Size Photo head of the family (मुखिया की फोटो)
- Address Proof (पुराना राशन कार्ड, voter id, Light bill),
Ration Card से सम्बंधित सभी Offline Application Form आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है,
All Ration Card Offline Application Form Pdf |
|
How to Apply for New Ration Card in Rajasthan :
(Step By Step)
सबसे पहले तो Emitra धारक को अपना SSO से Emitra Kiosk ID Login कर लेनी है, जिसके बाद आपको “Dashboard > Services > Avail Service > Utility” पर Click करना है,
Avail Service के जस्ट निचे आपको “Free Search Service” का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आपको “New Ration Card” Search करना है, जिसके बाद आपके सामने “New Ration Card Form Filling (Form 1)(नए राशन कार्ड फार्म भरने (प्रपत्र १)) आएगा जिसपर Click कर OK कर देना है,
अब आप अपना Office Select (जिसमे आप विकास अधिकारी – अपनी पंचयत समिति का नाम) करे, Office Select करने के पश्चात आपके सामने न्यूज़ विंडो ओपन हो जायेगा जो आप निचे दी गई Image में देख सकते है,
अब आप पंचायत चुनिए और अपने गाँव का नाम चुनिए (जिस ग्राम व ग्राम पंचायत के लिए राशन कार्ड apply कर रहे है),
इस Image में मांगी गई जानकारी आपको सावधानी पूर्वक Fill करना है और नाम, पिता का नाम, इलाका, आदि सभी columns में जानकारी “Hindi Language” में भरनी है, ना की English, सारी details Fill के पश्चात आप “Submit Button” पर Click कर दे, “Submit” करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का desktop आएगा जो निचे Image में दिया गया है,

How to Apply for New Ration Card in Rajasthan
अब आप “Personal Information Complete fill” कर देनी है, और उसके पश्चात आपको “Present Residence Address OR Permanent Address fill” कर देना है,
और अब आपको Gas Connection, Income and Bank Account Details सावधानी पूर्वक fill करना है, or member details fill करना है, और जरुरी दस्तावेज Upload कर “Verify” पर click कर “Generate Token” पर click कर देना है,
Note : Documents हमेशा Resolution 100 dpi पर Scan करना है, और PHOTO की Size 10 kb से 20 kb Or Signature Size 5 kb से 10 kb होने जरुरी है अन्यथा आपका फॉर्म fill नहीं होगा, Proof of Enclosures ( you can select max of 3 Enclosures) Only PDF (Max Size 1 MB).